Father Murderd Son : बारिश में बाहर जाने की जिद कर रहा था बच्चा…पिता ने सीने में उतार दिया चाकू…

Spread the love

नई दिल्ली, 30 जून। Father Murderd Son : राजधानी दिल्ली में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेटा बारिश में बाहर खेलने जाने की जिद कर रहा था। वहीं पिता ने उसे मना किया। इसके बावजूद बेटा नहीं माना। इसके बाद पिता ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। पिता ने रसोई में रखा चाकू उठाया और बेटे के सीने में चाकू मार दिया।

हालांकि जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी। घटना के बाद पिता खुद अपने बेटे को लेकर अस्पताल (Father Murderd Son)भागा, लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है

दिहाड़ी मजदूरी करता था पिता

दरअसल, पूरा मामला दिल्ली के सागरपुर इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक बाप ने ही अपने 10 साल के मासूम बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि बच्चा बारिश में बाहर जाना चाहता था और पिता ने मना कर दिया था। इस घटना से इलाके के लोग भी दहशत में है कि महज इतनी सी बात पर कोई पिता अपने ही बच्चे की बेरहमी से कैसे हत्या कर सकता (Father Murderd Son)है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सागरपुर इलाके में किराए के कमरे में रहता था और दिहाड़ी मजदूर का काम करता है।

पत्नी की पहले ही हो गई है मौत

आरोपी के 4 बच्चे हैं, जबकि पत्नी का कुछ साल पहले ही देहांत हो चुका है। रविवार को उसका 10 वर्षीय एक बच्चा बाहर खेलने को लेकर जिद्द करने लगा। बाहर बारिश हो रही थी तो पिता ने मना किया, लेकिन जब बच्चा नहीं माना तो गुस्से में पिता ने रसोई में (Father Murderd Son)रखा चाकू उठाकर बेटे की छाती में घोंप दिया। हालांकि घटना के बाद पिता तुरंत उसे उठाकर अस्पताल भागा,

लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं अस्पताल की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा मृतक बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है