Spread the love

मधुबनी, 13 मई| Father Murdered In Love Marriage : बिहार के मधुबनी में एक लड़के को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। उसके ससुराल के लोगों ने पीट-पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ससुराल के लोगों ने लड़की की मां के साथ भी मारपीट की थी, लेकिन उनकी जान बच गई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र की है। यहां पुत्री के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने प्रेमी के पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी। मनसापुर गांव में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता, दादा रविन्द्र चौधरी, भाई रूपेश चौधरी और शक्षम चौधरी,

लड़की पुष्पा की मां अनीता देवी और अन्य लोगों ने लड़का सूरज दास के पिता नीरज दास और उसकी माता रेणु देवी की पिटाई कर (Father Murdered In Love Marriage)दी। पिटाई से लड़के के पिता नीरज दास की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया|

हत्या के बाद फरार हुए आरोपी

आरोपी पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने मनसापुर में ही मृतक के घर के बाहर सड़क पर शव को रखकर सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन कर वरीय अधिकारी को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे,

जिसके बाद सूचना पाकर पहुंचे थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने परिजनों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा (Father Murdered In Love Marriage)दिलाया। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।