Fault In an IndiGo Flight : गोवा से लखनऊ की फ्लाइट में उड़ान के बाद लगे झटके…यात्रियों की अटकी सांसें…जानें क्या थी वजह…

Spread the love

लखनऊ, 17 जून। Fault In an IndiGo Flight : एयर इंडिया के बाद अब इंडिगो की एक फ्लाइट में भी यात्रियों ने हवा में झटके लगने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक गोवा से लखनऊ आ रही फ्लाइट में टेकऑफ के बाद जोरदार टर्बुलेंस हुआ, जिससे हवा में कई झटके महसूस किए गए। एक यात्री के मुताबिक टर्बुलेंस की वजह से फ्लाइट में बैठे लोगों में डर का माहौल बन गया। गोवा से लखनऊ आ रहे इस विमान में करीब 172 यात्री बैठे हुए थे। विमान में सवार यात्री का कहना है कि टर्बुलेंस के बाद उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे का डर महसूस किया। फिलहाल विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है

उड़ान के बाद हवा में लगे झटके

दरअसल, इंडिगो का ये विमान गोवा से लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान इंडिगो के विमान को खराब मौसम के कारण मंगलवार को वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्बुलेंस) का सामना करना पड़ा। हालांकि पायलट ने विमान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा (Fault In an IndiGo Flight)दिया। इस मामले में एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या 6E 6811 को लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतारा गया।

एयरलाइन ने बताई वजह

एयरलाइन ने कहा, ‘‘16 जून को उत्तर गोवा से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 6811 को पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून के कारण कुछ देर के लिए वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा।’’ एयरलाइन के मुताबिक ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित विमान के पायलट और चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते ‘‘स्थापित प्रोटोकॉल’’ का पालन किया। विमान को सुरक्षित लखनऊ में लैंड करा दिया गया है

एयर इंडिया के विमान में भी खराबी

बता दें कि इससे पहले अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण मंगलवार को कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-180 शहर के हवाई अड्डे पर समय पर देर रात 12:45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई।