जगदलपुर, 27 जून। Female Naxalite Killed : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला माओवादी मारी गई हैं। यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबल माड़ बचाओ अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले थे।
मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादियों की पहचान ACM (एरिया कमांड मेंबर) सीमा और LOS (लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड) सदस्य लिंगे के रूप में हुई है। दोनों माओवादियों के खिलाफ इनाम घोषित था और वे माड़ डिवीजन में लंबे समय से सक्रिय थीं। मुठभेड़ के बाद मौके से दोनों के शव बरामद किए गए, साथ ही INSAS राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक भी जब्त किए गए हैं।
कैसे हुआ एनकाउंटर
25 जून को शुरू हुए माड़ बचाओ अभियान के तहत डीआरजी (नारायणपुर और कोंडागांव), एसटीएफ और आईटीबीपी के जवान संयुक्त रूप से जंगल में सर्चिंग कर रहे थे। इसी दौरान जंगल में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए माओवादियों को ललकारा, जिस पर माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों महिला माओवादी मारी गईं।
माओवादियों को बड़ा झटका
पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पहले से सूचना थी कि इस इलाके में शीर्ष माओवादी कैडर मौजूद हैं। इसी आधार पर फोर्स को इलाके में रवाना किया गया था। इस कार्रवाई को माओवादियों के खिलाफ बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है, क्योंकि मारी गई महिला माओवादी संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर थीं।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल सुरक्षाबलों की सर्चिंग ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। बरामद हथियार और दस्तावेजों के आधार पर माओवादियों के (Female Naxalite Killed) नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस ऑपरेशन में और भी खुलासे हो सकते हैं। यह मुठभेड़ माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की बढ़ती पकड़ और सफल खुफिया रणनीति का परिणाम मानी जा रही है।