Spread the love

लखीमपुर खीरी, 12 जुलाई। Fierce of River : यूपी के लखीमपुर खीरी में शारदा और घाघरा नदी ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ है। पूरा जिला बाढ़ की विभीषिका झेल रहा है। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर रूह कांप जाएगी।

दरअसल, दो भाई अपनी बहन के शव को बारी-बारी से अपने कंधों पर लेकर रेलवे लाइन के किनारे रोते हुए चले आ रहे थे। थक जाते थे तो बहन के शव को जमीन पर रखकर रोने लगते थे। फिर शव को उठाकर चल देते थे।

बता दें कि मैलानी थाना क्षेत्र की किशोरी शिवानी की टाइफाइड से मौत हो गई है। मृतक लड़की के भाई सरोज ने बताया कि मृतका शिवानी की उम्र 15 वर्ष थी और वे एलनगंज महाराज नगर थाना मैलानी में रहते हैं।बड़े भाई मनोज ने बताया हम तीनों भाई बहन पलिया में रुक कर पढाई करते हैं। बहन शिवानी कक्षा 12 की छात्र है। बहन की तबीयत 2 दिन पहले खराब हुई थी। डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने जांच लिख दी।

जांच में शिवानी को टाइफाइड की बीमारी निकली। जिसके बाद शिवानी को डॉक्टर ने दवा देकर अस्पताल में एडमिट कर लिया। इस दौरान शिवानी की हालत बिगड़ने लगी। इस बीच बरसात के चलते पलिया शहर टापू में तब्दील हो गया। चारों तरफ बाढ़ का पानी था, जिसकी वजह से सड़क और रेल मार्ग सभी कट गए। जिसकी वजह से हम लोग अपनी बहन को बेहतर इलाज नहीं दिला पाए। जिसके चलते बहन की मौत हो गई। आज हम लोग नाव के सहारे नदी पार करके अपनी बहन के शव को अपने गांव लेकर जा रहे हैं, मां का रो-रो के बुरा हाल है।