नई दिल्ली, 23 अप्रैल। Fight Between Girls Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब लोग कुछ पोस्ट न करते हैं और ऐसा भी कोई दिन नहीं जाता होगा जब उन्हीं पोस्ट में से कुछ वायरल न होता हो। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं।
कभी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हैं, कभी स्टंट करने वाले लोग वायरल होते हैं, कभी रील्स के लिए अतरंगी हरकत करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते (Fight Between Girls Video)हैं तो भी लड़ाई वाले वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो लड़ाई का ही है। आइए फिर आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो लड़कियां आपस में लड़ाई कर रही हैं। वहीं एक दूसरी लड़की पास में खड़ी है जो उन्हें लड़ते हुए देखकर हंस रही है। वहां से रोड से गुजरती एक आंटी भी उन्हें लड़ते हुए देखती और वहां से चली जाती है।
वीडियो में दिखता है कि दो लड़कियां लड़ रही हैं और धीरे-धीरे ये एकतरफा हो जाता है। एक लड़की दूसरी लड़की को जमीन पर गिरा देती है और उसे मारती हुई नजर आती (Fight Between Girls Video)है। लड़ाई किस वजह से हुई और वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर x_kumu17 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, ‘मैटर कुछ ज्यादा सीरियस है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है एक ने ट्रिप कैंसिल कर दिया।
दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत मजा आ रिया है यहां पर, ऐसा लग रिया है दिल गार्डन गार्डन हो रिया है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत मारा, लिटा लिटा (Fight Between Girls Video)मारा। चौथे यूजर ने लिखा- आज तो अस्पताल में भर्ती करा कर ही मानेगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- कौन है वो लड़का जिसकी वजह से ये सब हो रहा है।