बरेली, 03 अप्रैल| Fight Between RPF Jawan-BJP Leader : यूपी में बरेली के भाजपा के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। एक आरपीएफ जवान ने अजय कुमार को सड़क पर गिरा-गिरा कर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। पीड़ित भाजपा नेता ने इज्जतनगर थाने पहुंचे जहां उन्होंने आरपीएफ सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से आरपीएफ का जवान बीजेपी नेता की पिटाई कर रहा है।
क्या है पूरा विवाद?
सीबीगंज थाना इलाके के अजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में सीबीगंज के मंडल कोषाध्यक्ष है। उनकी बरेली के 100 फुटा रोड पर दुकान है। रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे। अजय गुप्ता ने बताया कि वह मिनी बाईपास होते हुए अपने घर जा रहे (Fight Between RPF Jawan-BJP Leader)थे, तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने उनकी कार को ओवरटेक किया। वह व्यक्ति उनकी गाड़ी के आगे स्कूटी लहराते हुए चल रहा था।
अजय गुप्ता ने बताया कि किसी तरह से वह अपनी गाड़ी स्कूटी सवार के पास लेकर आए और स्कूटी सही से चलाने को कहा। लेकिन इतना कहते ही स्कूटी सवार व्यक्ति को गुस्सा आ गया। उसने अजय गुप्ता को गालियां दी। जब उन्होंने गलियों का विरोध किया तो उस व्यक्ति ने उन्हें गाड़ी से निकालकर सड़क पर गिराकर लात घूंसों से पीटा।
सामने आया वीडियो-
शराब के नशे में धुत था RPF जवान
अजय गुप्ता ने बताया कि स्कूटी सवार व्यक्ति ने जैसे ही मेरी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा देखा तो वह बोला तू बहुत बड़ा बीजेपी का बन रहा है, अभी तेरी नेतागिरी निकालता (Fight Between RPF Jawan-BJP Leader)हूं। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, खबर लगते ही कई बीजेपी नेता भी अजय गुप्ता से मिलने थाने पहुंच गए।
स्कूटी सवार व्यक्ति शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा था, उसने अपना नाम मनवीर चौधरी बताया। उसने बताया कि वह आरपीएफ में तैनात है। मारपीट के समय वहां मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बना लिया।