Spread the love

बागपत, 07 अप्रैल। Fight Between Womens : यूपी के बागपत जिले में चाट को लेकर हुई साल 2021 की लड़ाई सभी जरूर याद होगी। जब चाट को लेकर दो पक्षों में भयंकर मारपीट हो गई थी, लोगों ने इसे बैटल ऑफ बागपत का नाम दे दिया।

ऐसे ही एक मारपीट की वीडियो फिर सामने आई है, जो इस बार महिलाओं के बीच होती दिख रही है। लोगों ने इसे ‘महाभारत’ का नाम दे दिया है। वीडियो में दो महिलाएं को बीच जबरदस्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

बड़ौत बजार में हुई मारपीट  

घटना जिले के बड़ौत बाजार की है, जहां दो महिलाओं के बीच हुई जबरदस्त मारपीट का वीडियो सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि ये मारपीट पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ जो देखते ही देखते सड़क पर बीच बाजार महाभारत में बदल गया।

वायरल वीडियो में दिख रहा कि भीड़भाड़ वाले बड़ौत बाजार में अचानक दो महिलाएं आमने-सामने आ (Fight Between Womens)गईं। पहले तो तीखी नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

कुछ देर तक चला ड्रामा

दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर घसीटना शुरू कर दिया और देखते ही देखते बाजार में हंगामा मच गया। मारपीट इतनी जोरदार थी कि बीच-बचाव के लिए दो और महिलाएं आईं, लेकिन वह भी हाथापाई के बीच उलझ गईं। कुछ लोग पास खड़े तमाशा देखते रहे, तो कुछ ने इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाने रहे थे।

पुलिस ने दी ये जानकारी        

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाजार पुलिस चौकी इलाके का बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिलाओं के बीच की महाभारत थम चुकी थी।

पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही (Fight Between Womens)है। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद कितना बड़ा था, लेकिन जिस तरह से यह मामला सड़क पर खुलेआम हाथापाई में बदला, उसने बाजार में सनसनी फैला दी।