Fight Husband-Wife : रेलवे प्लेटफॉर्म पर हुई पत्नी से लड़ाई…जिस ट्रेन में बैठना था उसी के आगे कूद गया टीचर…चीखती रही मां-बेटी…

Spread the love

नई दिल्ली, 4 जून। Fight Husband-Wife : गुस्सा इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन है , क्रोध से तनाव बढ़ता है और क्षणिक आक्रोश से खुशी भरा माहौल पल भर में बिगड़ जाता है। कुछ ऐसी ही बानगी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन पर 1 जून रविवार शाम देखने को मिली, जहां गुस्से की एक चिंगारी ने हंसती खेलती पारिवारिक जिंदगी बर्बाद कर दी।

क्या है पूरा मामला?

गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन पर अपनी पत्नी से झगड़ा हो जाने के बाद पेशे से टीचर पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म पर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन के आगे अचानक छलांग लगा दी नतीजतन उसकी कटकर तत्काल ही मौत हो (Fight Husband-Wife)गई।मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के निवासी 35 वर्षीय तुलसीदास पराते के रूप में की गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विदिशा में शिक्षक के पद पर कार्यरत तुलसीदास यहां अपनी पत्नी और बेटी के साथ आमगांव से सटे मध्य प्रदेश राज्य के ग्राम कारंजा में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। समारोह खत्म होने के बाद घर वापसी हेतु वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ आमगांव स्टेशन पर रविवार शाम 6 बजे के आसपास पहुंचा।

ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी छिड़ा विवाद

गंतव्य स्थान तक जाने के लिए परिवार “छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस” का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर मन की भड़ास निकालने के लिए दोनों पति-पत्नी के बीच टोका-टाकी शुरू हुई। क्रोध से दोनों में तनाव बढ़ता चला (Fight Husband-Wife)गया। इससे नाराज होकर पति ने खौफनाक कदम उठाया और अचानक प्लेटफॉर्म पर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

ट्रेन से कटकर शरीर के हुए 2 टुकड़े

घटना के बाद पत्नी और बेटी की चीख पुकार व रोने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। रेलवे ट्रैक पर पड़ा शव दो हिस्सों में कट चुका था। सूचना मिलते ही आमगांव रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के मुताबिक ट्रेन बिलासपुर से गोंदिया होकर अमृतसर की ओर जा रही थी। इसी ट्रेन से इस परिवार को यात्रा करनी थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर (Fight Husband-Wife)था। बहरहाल स्पॉट पंचनामा पश्चात लाश पोस्टमार्टम हेतु आमगांव अस्पताल भेज दी गई है। पुलिस ने इस प्रकरण के संदर्भ में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।