Filter On Face : दीदी फिल्टर लगाना भूल गई और Video हो गया वायरल…लोगों ने भी किए कमेंट…

Spread the love

नई दिल्ली, 26 जून। Filter On Face : सोशल मीडिया मजेदार वीडियो देखने का बहुत ही सही प्लेटफॉर्म है। यहां सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग फनी वीडियो लोग पोस्ट करते रहते हैं जिन्हें देखने से हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाती है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपको तो कुछ बताने की जरूरत ही नहीं क्योंकि आप भी सोशल मीडिया के वीडियो और पोस्ट देखते ही होंगे। हर दिन हंसी और मजाक के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हें देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं ही रोक पाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला भी आपको हंसाएगा जरूर। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की चिकन बनाते समय वीडियो बना रही है। वो उसे साफ कर रही है और इस दौरान अपनी भाषा में कुछ बोल भी रही है। इसके बाद वो जब कैमरे में देखती है तो उसे पता चलता है कि उसने फिल्टर तो लगाया ही नहीं (Filter On Face)है। इसके बाद तुरंत वो फिल्टर लगाकर खूबसूरत हो जाती है। यह वीडियो उसे शायद जानबूझकर बनाया होगा या फिर दूसरी लड़कियों को ट्रोल करने के लिए बनाया हो। खैर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Anxyxr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दीदी फिल्टर लगाना भूल गई।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Filter On Face)है। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा- भूल गई। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत फनी है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे ही लड़कों को बेवकूफ बनाती हैं लड़कियां।