Final Voting Figures: Final voting figures released - see 18% less voting...women voted more...voting percentage reduced in many urban seatsFinal Voting Figures
Spread the love

रायपुर, 18 नवबंर। Final Voting Figures : चुनाव आयोग ने आज छत्‍तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कुल मतदान में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है।

कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम

चुनाव आयोग के ऐप वोटर टर्नआउट के मुताबिक, दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08 फीसदी वोटिंग हुई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस साल यानी 2023 में 2018 के मुकाबले 18 फीसदी कम वोटिंग हुई। गौरतलब है कि 2018 में 76.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा मतदान खरसिया विधानसभा में हुआ जबकि सबसे कम मतदान रायपुर ग्रामीण विधानसभा में हुआ। पहले चरण में 78 फीसदी वोटिंग हुई।

कई शहरी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है, जिसमें रायपुर जिले के चार सीटें शामिल हैं। इस 4 जिलों में 60 फीसदी से कम वोट पड़े हैं। इसी तरह बिलासपुर विधानसभा में भी केवल 56.28 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं पूरे 70 में सबसे ज्यादा वोटिंग खरसिया विधानसभा में 86.54 फीसदी हुई है। इसके साथ कुरूद और सिहावा विधानसभा में 86-86 फीसदी वोटिंग हुई है।

राज्‍य में हैं 2 करोड़ से अधिक वोटर्स

राज्‍य में कुल 2 करोड़ 39 लाख 3 हजार 160 वोटर हैं। इनमें 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिलाएं हैं। राज्‍य में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष और 78 लाख 12 हजार 631 महिलाएं शामिल हैं। ओवर ऑल वोटिंग के मामले में भी महिलाएं पुरुषों की तुलना में आगे रही हैं।

महिलाओं ने किया ज्‍यादा मतदान

आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्‍य की 90 में से 51 सीटों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है। ऐसे में इस बार महिलाएं जिसके पक्ष में मतदान की हैं सरकार उसकी ही बनेगी। बताते चलें कि इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने महिलाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। दोनों दलों ने हर महीने कैश के साथ ही रसोई गैस पर सब्सिडी देने सहित कई घोषणां की है।

भाजपा ने महिलाओं को सलाना 12 हजार रुपये देने का वादा (Final Voting Figures) किया है। इसके साथ ही गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। बीपीएल परिवारों में बच्‍ची के जन्‍म के साथ डेढ़ लाख रुपये का भी वादा किया है। सत्‍ता रुढ़ कांग्रेस ने रसोई गैस पर 500 रुपये सब्सिडी देने के साथ ही सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देने का वादा किया है।

देखें चार्ट

You missed