Finance Minister: Why does Bhupesh Baghel object to saying Ram-Ram and Jai Johar…? BJP leader asked the question… Listen to the video hereFinance Minister
Spread the love

रायपुर, 04 मार्च। Finance Minister : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट प्रस्तुत करते हुए बजट की शुरुआत छत्तीसगढ़ के महानायकों के शौर्य का वर्णन करते हुए की थी जिस पर भूपेश बघेल ने बजट को कवि सम्मेलन करार दिया।

अस्मिता का उपहास बर्दाश्त नहीं

इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि वीर गुंडाधुर और शहीद वीर नारायण सिंह, जिनकी तलवार से अंग्रेज भी थर थर कांपते थे, भूपेश बघेल जी आप उनका उपहास क्यों उड़ा रहे हैं? गुरु घासीदास जी के महान संदेशों का वर्णन अगर बजट में हो रहा है तो भूपेश बघेल जी आप उसका उपहास क्यों उड़ा रहे हैं?

हम अपने प्रदेश को चार तीर्थ के बराबर मानते हैं इस भावना को अगर वित्त मंत्री बजट में प्रस्तुत कर रहे हैं तो आप उसका उपहास क्यों उड़ा रहे हैं? छत्तीसगढ़ में रहने वाले हर व्यक्ति की आस्था के साथ आपने खिलवाड़ किया है ।छत्तीसगढ़ की अस्मिता को चोट पहुंचाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की जनता इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेगी।

शौर्य की बातें करेंगे तो भूपेश हमें रोकेंगे

अमित ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रहने वाला हर व्यक्ति अपनी सुबह की शुरुआत राम-राम और जय जोहार से करता है वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी ने अपने बजट में भी यही किया तो इसमें भूपेश बघेल जी को आपत्ति क्यों हो रही है?

क्या हम छत्तीसगढ़ में बाबा गुरु घासीदास जी के महान संदेशों का वर्णन करेंगे तो भूपेश बघेल हमें ऐसा करने रोकेंगे? क्या हम वीर गुंडाधुर और शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य की बातें करेंगे तो क्या भूपेश बघेल इससे हमें रोकेंगे? क्या हम अपने प्रदेश को चार तीर्थ मानेंगे तो क्या भूपेश बघेल इससे हमें रोकेंगे?

वह ऐसा नहीं कर सकते ना ही उन्हें ऐसे विषयों पर उपहास उड़ाने (Finance Minister) की जरूरत है। वह लगातार अपने बयानों से छत्तीसगढ़ की जनता को, यहां के महानायकों को अपमानित करने का काम करते हैं। जिससे छत्तीसगढ़ की जनता आक्रोशित होती है उनके इस बयान ने भी छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है।