Fire Breaking: Big accident in the fort on Diwali night...! Huge fire broke out in sports shop...see back to back VIDEOFire Breaking
Spread the love

दुर्ग, 13 नवंबर। Fire Breaking : दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हो गया। दुर्ग के एक दुकान में भयानक आग लगी। इस आग की लपटों में दुकान का सारा समान जलकर खाक हुआ। बताया जा रहा है कि शहर के अंदर स्थापित यह दुकान खेल के सामान से भरी थी जो पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई है। यह दुकान दुर्ग के संतराबाड़ी इलाके में है और जय हिंद स्पोर्ट्स के नाम से है।

आग की लपटें इतनी भयाभय थी कि लाखों रुपए के खेल उपकरण जलकर राख हो गए। आग की लपटें देख लोगों के उड़ होश गए थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि आग की भयावहता इतनी भीषण थी कि आग बुझाने के लिए एक या दो नहीं बल्कि 15 फायरफाइटर्स (Fire Breaking) की टीम को तैनात किया गया था। यह पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है।

You missed