Fire Bus Breaking: Burning bus...! Whoever saw it shuddered...back to back VIDEOFire Bus Breaking
Spread the love

जबलपुर, 11 सितंबर। Fire Bus Breaking : जबलपुर जा रही बस बड़े हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से बस में आग लग गई। यह हादसा चौरई के पास हुआ। राहत की बात यह है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी बस में आज सुबह चौरई बाईपास के निकट आग लग गई। बताया जाता है कि चलती हुई बस में अचानक टायर फट गया था। बस के तेज रफ्तार में होने के कारण रुकने से पहले ही टायर के डिस्क की रगड़ से आग की चिंगारियां निकलने शुरू हो गई थी। बस के टायर में आग लगी उसके बाद धीरे-धीरे आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया।

जब तक बस रुकती तब तक आग बहुत फैल चुकी थी लेकिन यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार लिया गया था। गनीमत है कि सभी यात्री सकुशल बस में आग लगने से पहले ही नीचे उतर गए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना आज सुबह की है। बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Bus Breaking) में मौके पर पहुंचकर आज पर काबू पाया। परंतु तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।