Spread the love

कठुआ, 18 दिसम्बर| Fire Home : जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक बड़े हादसे की खबर है। कठुआ के शिवानगर इलाके में एक सेवानिवृत डीएसपी के घर बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से घर के भीतर सो रहे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

कहा जा रहा है कि दम घुटने से लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में  चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए (Fire Home)हैं। यह हादसा सेवानिवृत्त डीएसपी अवतार कृष्ण के घर में हुआ, जहां शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़की और सो रहे लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।

मृतकों की पहचान

गंगा भगत (17 वर्ष), निवासी शहीदी चौक कठुआ

दानिश भगत (15 वर्ष), निवासी शहीदी चौक कठुआ

अवतार कृष्ण (81 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 16, शिवा नगर

बरखा रैना (25 वर्ष), निवासी शिवा नगर

तकश रैना (03 वर्ष), निवासी शिवा नगर

अद्विक रैना (04 वर्ष), निवासी जगटी, नगरोता

घायलों की स्थिति

इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें GMC कठुआ में भर्ती कराया गया (Fire Home)है।

स्वर्णा (61 वर्ष), निवासी शिवा नगर

नीतु देवी (40 वर्ष), निवासी शहीदी चौक

अरुण कुमार, निवासी बटोत, रामबन

केवल कृष्ण (69 वर्ष), निवासी शिवा नगर

आग लगने की हो रही जांच

इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई लोगों को बाहर निकालने में देर हो गई। जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंदर अत्री ने बताया कि मृतकों की मौत दम घुटने की वजह से हुई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया (Fire Home)है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। देर रात आग लगने के कारण घर में सो रहे लोग लपटों की चपेट में आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इलाके में मातम का माहौल

इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से प्रभावित परिवारों को मदद देने की मांग की है।