नई दिल्ली, 3 फ़रवरी| Fire In Cylender : सोशल मीडिया पर कुछ बिरले पुरुषों का भी वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखने के बाद लोग उनके हिम्मत की दाद देते नहीं थकते। अब इन चचा जी को ही देख लीजिए, जिनको देख मौत भी हाथ जोड़ उनके सामने खड़ी है। ऐसा लग रहा है जैसे चचा मौत से नहीं बल्कि मौत इनसे डरकर कोसों दूर भाग चुकी है।
ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं। चाचा का यह खतरनाक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग उनके इस हिम्मत की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं।
मौत से आखें मिला कर चिल करते दिखे अंकल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल चेयर पर बैठे हुए हैं। साथ ही उनके सामने एक गैस सिलेंडर रखा हुआ है, जिसके नोजल से गैस निकल रही (Fire In Cylender)है। जिसमें चचा आग लगाकर अपने हाथ-पैर सेंक रहे हैं। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति से बात भी कर रहे हैं।
सोचिए भला सिलेंडर में आग लगाकर कौन खुद को गर्म करता है। जरा सी अनहोनी पर चचा तो जाएंगे ही साथ में आस-पास के लोगों को भी लेकर जाएंगे। अगर कोई अनहोनी होती है और सिलेंडर फटता है तो कितना बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों ने चचा के हिम्मत की दाद
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @farhan_siddiqi_15 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और ढाई लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया (Fire In Cylender)है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- भाई यह बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है। दूसरे ने लिखा- एक बिहारी सौ पर भारी। तीसरे ने लिखा- यमराज के साथ चाचा का रोज का उठना बैठना है। चौथे ने लिखा- ओल्ड मॉन्क की ताकत है ये।