Spread the love

देवास, 21 दिसम्बर| Fire In Home :  देवास के नयापुरा इलाके में एक मकान में लगी भीषण आग में झुलसकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक मकान के निचले फ्लोर पर दूध डेयरी की दुकान थी और आग उसी में लगी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और बिल्डिंग की दूसरी मंजिल तक पहुंच (Fire In Home)गई। दूसरी मंजिल पर ही आग की चपेट में आने से पति-पत्नि और दो बच्चों समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक दिनेश कारपेंटर का काम करता था। इस अग्निकांड में दिनेश, उसकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हो गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात (Fire In Home)है। पुलिस और प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।