BJP Parliamentary Board: Ravi Shankar Prasad and OP Dhankar became central observers...! See the preparations for the new leadership in Delhi hereBJP Parliamentary Board
Spread the love

प्रयागराज, 17 फरवरी। Fire in Mahakumbh : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है। इस बार आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर आठ में लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। अधिकारियों के मुताबिक आग काफी बड़ी थी, हालांकि अब इसे काबू कर लिया गया है।

महाकुंभ मेले में दो दिन पहले भी आग लगी थी। उस समय महाकुंभ सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडाल इस आग की वजह से जलकर खाक हो गए थे। उस घटना की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी।

ताजी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि यह आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी। यह आग काफी बड़ी थी और तेजी से फैल भी रही थी। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग की घेराबंदी कर उसे काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में किसी तरह की जन हानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।