Fire in Noida PG: Huge fire broke out in two girls PG... watch the video hereFire in Noida PG
Spread the love

नोएडा, 26 अगस्त। Fire in Noida PG : नोएडा के सेक्टर 62 स्थित दो गर्ल्स पीजी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। समय रहते पीजी में रहने वाले सभी लोग जैसे-तैसे बाहर बाहर निकल गए। बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग सही सलामत हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

सोमवार सुबह करीब 8 बजे फायर विभाग की टीम को सूचना मिली कि सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा स्थित रेनबो रेजिडेंसी गर्ल पीजी और सोनू पीजी के बाहर एडवरटाइजिंग होर्डिंग में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

देखते ही देखते आग ने दोनों पीजी के फर्स्ट फ्लोर को अपने चपेट में ले लिया था। तेजी से आग फैलते देख पीजी में रहने वाले लोग ऊपरी तले पर पहुंच गए। किसी तरह फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

सुबह आठ बजे लगी थी आग

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सुबह 7:53 पर फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली थी कि सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा में रेनबो और सोनू पीजी में आग लगी है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग पीजी के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट के बाद होर्डिंग में आग लग गई थी। इसके बाद पूरे ग्राउंड फ्लोर पर आग फैल गई। समय रहते बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

You missed