Spread the love

कानपुर,  6 मई। Fire In The Building : कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र की पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है। आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की वजह से इमारत में मौजूद पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत हुई है। फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है|

क्या है पूरा मामला?

कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। ये आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से इमारत में कई लोग फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं।

आग इतनी भीषण थी कि आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता (Fire In The Building)था। हालांकि खबर लिखे जाने तक ये पता नहीं लग सका कि आग किस वजह से लगी। आग की खबर सुनते ही मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंच गए।

एडीसीपी सेंट्रल कानपुर का सामने आया था बयान

एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने इस घटना पर बयान भी जारी किया था। उन्होंने कहा था, ‘पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है।’ इसके बाद आज सुबह ये जानकारी सामने आई कि 5 लोगों की मौत हो गई है।

कानपुर शहर के चमनगंज इलाके में आग लगने वाली इमारत में काफी देर तक बचाव कार्य जारी रहा। एसडीआरएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद (Fire In The Building)रहे और मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग वहां पर दिखाई दिए।