Firing Breaking : ग्वालियर से बड़ी खबर…! हथियारों से लैस बदमाशों ने कांग्रेस नेता पर बारी-बारी की फायरिंग…गंभीर घायल

Spread the love

ग्वालियर, 25 नवंबर। Firing Breaking : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ अज्ञातों ने बारी-बारी आगे आकर कांग्रेस नेता पर जमकर फायरिंग की। जिसकी वजह से नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर कांग्रेस नेता महावीर जैन पर हथियारों से लैस बदमाशों ने एक एक कर गोलियां दागी और फिर मौके से फरार हो गए। महावीर जैन दिवंगत कांग्रेसी नेता स्वर्गीय गिरीश जैन के भाई है।

एक नामजद सहित तीन पर FIR दर्ज

बता दें कि महावीर जैन दिवंगत कांग्रेसी नेता स्वर्गीय गिरीश जैन के भाई है। जानकारी के अनुसार महावीर जैन की कुछ जमीन पर बड़ा गांव रोड पर लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पड़ोस में है। जिसपर निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में काम को रोकने के लिए बड़ा गांव निवासी कपिल यादव द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा था। इस वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि कपिल यादव और उनके साथियों ने कांग्रेस नेता पर फायरिंग कर दी। बता दें कि यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र की है। फ़िलहाल पुलिस ने बयान के आधार पर एक नामजद सहित (Firing Breaking) तीन पर FIR दर्ज की।