जयपुर, 5 दिसंबर। Firing Breaking : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में गोली मारी गई। उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
गोगामेड़ी को लगी 4 गोली
पुलिस के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का जयपुर के श्याम नगर जनपथ पर घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे दो बदमाश उनके घर घुसे।गोगामेड़ी को देखते ही उन लोगों ने फायरिंग कर दी। गोगामेड़ी को 4 गोली लगी। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की तलाश में जुटी है।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक राहगीर को गोली मारकर उससे उसकी स्कूटी छीन ली। स्कूटी से ही वो फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने गोगामेड़ी की हत्या (Firing Breaking) पर दुख जाहिर किया है। शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “इस घटना से स्तब्ध हूं। मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है। उनसे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है।” गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि BJP सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है।