रायपुर, 04 नवंबर। Firing in Raipur Jail : रायपुर केन्द्रीय जेल के बाहर आदतन अपराधी पर फायरिंग हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल अपराधी को मेकाहारा में एडमिट कराया गया है। यह मामला पुराने गैंगवार से जुड़ा बताया गया है। घायल अपराधी साहिल खान की मां ने मीडिया को बताया कि करीब 5-6 माह बाद वे सभी परिजन जेल में बंद अपने छोटे बेटे से मुलाकात करने आए थे। उनके साथ साहिल उसकी पत्नी जेल में बंद भाई की पत्नी और अन्य महिलाएं साथ थी।
मुलाकात कर जैसे ही बाहर निकले जेल परिसर में ही तीन युवक आए, और साहिल पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें साहिल के गले के बीचों-बीच गोली जा लगी। उसे तत्काल सामने अंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। मां का कहना है कि जिसने फायरिंग की उसे और जिसने करवाया उसे भी पहचानते हैं। लेकिन नाम नहीं बताया। जेल परिसर में हुई इस फायरिंग के बाद इलाके में हडक़ंप मच गया है।
घटना के बाद एडिशनल एसपी लखन पटेल गंज पुलिस के दल बल के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।