रायपुर, 2 मई। First AI Centre Park In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ राज्य में तकनीकी क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में राज्य का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डाटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना नवा रायपुर के सेक्टर-22 में 14 एकड़ भूमि पर विकसित की जाएगी।
भूमिपूजन की तिथि और उद्देश्य: 3 मई 2025 को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस सेंटर के निर्माण से राज्य में AI और डेटा प्रोसेसिंग के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खुलेगा। यह डाटा सेंटर राज्य की तकनीकी उन्नति और वैश्विक स्तर पर AI सेवाओं की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करेगा।
प्रारंभिक क्षमता: पहले चरण में 5 मेगावाट GPU (जनरल प्रोसेसिंग यूनिट) स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें भविष्य में बढ़ाकर 10 मेगावाट तक किया जाएगा।
विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ): सरकार नवा रायपुर को SEZ के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव कर रही है, जिससे निर्यात बढ़ेगा और निवेशकों के लिए बिजनेस करना आसान (First AI Centre Park In Chhattisgarh)होगा।
रोजगार के अवसर: इस परियोजना से AI तकनीकी कौशल वाले युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
राज्य की आर्थिक स्थिति: इस डाटा सेंटर के संचालन से विदेशी मुद्रा से व्यापार होने की संभावना है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी लाभ (First AI Centre Park In Chhattisgarh)होगा। इसके अलावा, यह परियोजना नवा रायपुर को वैश्विक मंच पर एक प्रमुख तकनीकी हब के रूप में स्थापित करने में सहायक होगी।