Five Teachers Suspended: This was how they were committing fraud in advance, five teachers including the Principal were suspendedFive Teachers Suspended
Spread the love

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जयरामनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के गायब प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षकों को कलेक्टर अवनीश शरण ने सस्पेंड (Five Teachers Suspended) कर दिया है। एक शिक्षक ने 2 दिन पहले ही फर्जी हाजिरी लगा दी थी। मिड-डे मील में मेन्यू का पालन नहीं हो रहा था। इस पर भी कलेक्टर ने कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के मुताबिक निलंबन की अनुशंसा जिन शिक्षकों के खिलाफ की गई है, उनमें प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता एलबी मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता एलबी उषा महानंद, व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल है। DPI और संयुक्त संचालक शिक्षा को उनके निलंबन (Five Teachers Suspended) का प्रस्ताव भेजा गया है।

बिलासपुर कलेक्टर ने जयराम नगर और मस्तुरी में स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। जयराम नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन के रिनोवेशन कार्य को तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए आरईएस विभाग को ढाई लाख रुपए दिए गए हैं। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

परिसर में डॉक्टरों और स्टाफ के निवास के लिए 6 फ्लैट्स के उपयोग नहीं होने पर इसकी जांच के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मस्तूरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नए बने अस्पताल भवन में पुराने अस्पताल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।