EMERGENCY LANDING AT RAIPUR AIRPORT : रायपुर एयरपोर्ट पर एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (FLIGHT EMERGENCY LANDING) की सूचना है. यह इमरजेंसी लैंडिंग फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद कराई गई है. जैसे ही फ्लाइट में बम की सूचना मिली तत्काल फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सुरक्षा से संबंधित उपाय तत्काल प्रभाव से लागू किए गए.
जानकारी के अनुसार जिस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है वो इंडिगो की नागपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट है. फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद तत्काल विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद 187 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों को तुरंत एयरपोर्ट (FLIGHT EMERGENCY LANDING) पर उतरा गया. अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई. सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाला गया. विमान को तुरंत खाली करवा कर सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी-कर्मचारी ने फ्लाइट की जांच कर रहे हैं.
यह विमान अपनी निर्धारित यात्रा के दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए उतरा है. जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बताया गया है, हालांकि इस घटना के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं सुरक्षा को लेकर विमान की जांच जारी है.