Spread the love

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| Flight Viral Video : लोग जब कभी भी बोर होते हैं या फिर उन्हें अपना टाइम पास करना होता है तो वो सोशल मीडिया की गलियों में चक्कर लगाने पहुंच जाते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर तो होंगे ही और दिन में दो-तीन बार तो सोशल मीडिया स्क्रोल कर ही लेते होंगे।

अगर ऐसा है तो फिर आप जानते ही होंगे कि मजेदार वीडियो को देखने के लिए सोशल मीडिया से अच्छी जगह कोई दूसरी नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ यहां छाया ही रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को शायद ही कंट्रोल कर पाएंगे।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी ने कभी न कभी ‘चुप चुप के’ फिल्म तो देखी ही होगी। जी हां वही फिल्म जिसमें शाहिद कपूर गूंगा होने की एक्टिंग करता है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

वीडियो में नजर आ रहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट पैसेंजर्स को शायद चाय दे रही हैं। इसी दौरान एक आदमी जो अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ (Flight Viral Video)है और वो गूंगा होने की एक्टिंग करते हुए चाय मांग रहा है। उसे ऐसा करते देख दोस्त हंसने लगते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Priyansha Sharma (@priyanshaaasharma)

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर priyanshaaasharma नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बस मेरा मन था चलती हुई फ्लाइट से कूद जाऊं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 71 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मालिक उबला हुआ अंडा मांग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- लस्सी मांग रहा (Flight Viral Video)है शायद। तीसरे यूजर ने लिखा- मालिक इतना खर्चा हो ही गया है तो एक चिप्स भी ले लेते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- जबा-जबा।