Spread the love

नई दिल्ली, 09 फ़रवरी| Football Girl Video : सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा जहां सातों दिन और सुबह-शाम कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और एक्टिव रहते हैं तो फिर जाहिर सी बात है कि आपकी फीड पर भी तमाम वायरल वीडियो आते ही होंगे। कोई वीडियो तुरंत आ जाता होगा तो कोई वीडियो थोड़ी देरी से आता होगा मगर आते सारे ही होंगे।

किसी वीडियो को देखने के बाद आपको गुस्सा आ जाता होगा तो कोई वीडियो आपको पूरी तरह से हैरान कर देता है। किसी वीडियो को देखने के बाद आप सोचते होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो किसी वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाते होंगे। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कहीं पर फुटबॉल का मैच हो रहा है। वीडियो में जितना नजर आता है उसके मुताबिक ऐसा लगता है कि एक टीम को पेनल्टी किक मारने का मौका मिला है और एक लड़की उसके लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर रही है।

सब कुछ ओके होने के बाद वो किक करने के लिए भागती है और फुटबॉल को किक मारती है मगर इसी दौरान उसके साथ उसका जूता धोखा कर जाता (Football Girl Video)है। किक मारने जरा सा पहले जूता निकल जाता है और वो फुटबॉल को लग जाता है। इससे फुटबॉल वहां से खिसक जाता है और किक मिस हो जाता है। आप जब वीडियो को देखेंगे तो कहेंगे कि दीदी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ज्यादा तैयारी हो गई।

दूसरे यूजर ने लिखा- बहन के साथ ठीक नहीं (Football Girl Video)हुआ। तीसरे यूजर ने लिखा- बेचारी को जूते ने धोखा दे दिया। चौथे यूजर ने लिखा- माइनस 100,000 औरा। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना जोर से पेनल्टी तो मेसी भी नहीं मारता।

https://twitter.com/gharkekalesh/status/1888232854972412218