कानपूर, 02 फरवरी। For Business : उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें एक शख्स ने अपना कारोबार बढ़ाने के लिए एक नई तरकीब निकाली है। दरअसल, कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप के मालिक ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यहां पर एक ज्वेलर्स ने फॉलो करने के बदले सोना बांटने का ऐलान किया है। इसके बाद एक एक करके स्टोर के बाहर लंबी कतार लग गई। बड़ी संख्या में महिलाएं लाइन में लग कर अपना तोहफा ले रही हैं।
दरअसल, सुनार ने पॉपुलर होने का अनोखा तरीका अपनाया। कानपुर बर्रा 6 इलाके के चित्रांश ज्वेलर्स ने इंस्टाग्राम पर फॉलो करने पर सोना देने की घोषणा कर दी। सुनार ने घोषणा की कि जो लोग इंस्टाग्राम में जाकर फॉलो करेंगे उनको नाक में पहनी जाने वाली सोने की कील गिफ्ट के तौर पर देंगे। इस घोषणा के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोगों ने जाकर नंबर लगाया। वहीं, फॉलो करने के बाद महिलाओं ने अपना तोहफा प्राप्त भी कर लिया है। दुकानदारों का कहना है कि इसके पीछे मकसद था कि लोग हमारी दुकान को जाने। आजकल इस तरह लुभावनी घोषणा करके अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं।
कानपुर की बड़ी संख्या में इन्फ्लुएंसर
सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कंटेंट क्रिएट करके सोशल मीडिया (For Business) पर पोस्ट कर रहे हैं। इन दिनों कनपुरिया भइया, कपिल कनपुरिया, नमन समेत कई बड़े इनफ्लूएंसर छाए रहते हैं। वहीं, कानपुर के एल्डिको में रहने वाली शिवानी कुमारी वीडियो बनाते बनाते बिग बॉस ओटीटी में पहुंच गई। शिवानी कुमारी मूलतः इटावा की रहने वाली हैं, एल्डिको में घर लेकर रहती हैं।