Spread the love

हैदराबाद, 21 जनवरी। Foreign Man : केला एक यूनिवर्सल फल है और ये दुनिया के कोने-कोने में मिलता है। ज्यादातर लोग केले को सुबह वर्कआउट के बाद खाते हैं। आमतौर पर ये केले 50-60 रुपए दर्जन मिल जाते हैं।

लेकिन हैदराबाद से इस वक्त एक ऐसा वीडियो सामने आया, जहां एक ठेले वाले ने एक केले की कीमत 100 रुपए बताया। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि उस ठेले वाले से एक विदेशी शख्स ने केले की कीमत पूछी थी। विदेशी आदमी को चूना लगाने के लिए ठेले वाले ने एक केले की कीमत 100 रुपए बताया।

OMG! एक केले की कीमत 100 रुपए

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी आदमी हैदराबाद की सड़कों पर घूमता नजर आ रहा है। इतने में उसे एक केला बेचने वाला दिख जाता है। जिससे वह एक केले की कीमत पूछता (Foreign Man)है। विदेशी आदमी को देख वह केला वाला उसे चूना लगाने के लिए एक केले की कीमत 100 रुपए बताता है। जिस सुनकर वह विदेशी शख्स अपने कानों पर भरोसा नहीं कर पाता।

वह चौंक जाता है और एक बार फिर से उस केले वाले से 1 केले की कीमत पूछता है। जिस पर वह केले वाला व्यक्ति फिर से उसे एक केले की कीमत 100 रुपए बताता है। ऐसे ही वह विदेशी व्यक्ति केले वाले से कम से कम 3 बार केले की कीमत पूछता है।

विदेशी पर्यटक ने भांप लिया था कि उसे ठगा जा रहा है

इसके बाद वह विदेशी आदमी केला लेने से मना कर देता है और कहता है कि इंडिया में विदेशी लोगों के लिए केले का भाव यहीं है। फिर वह ठेले वाले से कहता है कि इस रेट पर तुम्हारे ये केले कोई नहीं खरीदने वाला। यह कहते हुए वह विदेशी शख्स आगे बढ़ जाता है।

आगे वह विदेशी आदमी बताता है कि उसके यहां 100 रुपए में कम से कम 8 केले मिल जाएंगे। वीडियो में दिख रहे विदेशी शख्स का नाम ह्यूग (Foreign Man)है। जो भारत घूमने के लिए आया हुआ है। शख्स हैदराबाद की सड़कों पर सुबह-सुबह टहल रहा था, तभी यह वाकया उसके साथ हुआ।

केले वाले पर जमकर बरसे लोग

इस वीडियो को ह्यूग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @HughAbroad से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 7 मिलियन लोगों ने देखा और लाखों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उस ठेले वाले को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

जहां कई लोगों का कहना है कि देश में इस तरह के लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है, जो विदेशियों को किसी भी चीज को 10 गुना ज्यादा भाव में बेचते हैं। कुछ लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट भी किया। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है भाई 3 गुना लागान देने का बदला ले रहा है। दूसरे ने लिखा- भाई अपने देश की इकोनॉमी रिकवर करने में लगा हुआ है।