नई दिल्ली, 11 फरवरी। Foreign Woman Kept Begging For Mercy : सोशल मीडिया पर लोग व्यूज और लाइक्स बटोरने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमाते हैं। कई लोग तो अपने वीडियो में ऐसी क्रिएटिविटी दिखाते हैं कि लोग देखकर सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यह आइडिया इनके दिमाग में आया कैसे।
सच में ऐसे लोगों के वीडियो हमारे सोच से भी परे होते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग समझ ही नहीं पाएं कि वीडियो में आखिर हो क्या रहा (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)है। पहली नजर में इस वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वीडियो में कुछ क्राइम होने वाला है। लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद ही पता चलता है कि पूरा माजरा है क्या।
शख्स के पैरों में गिरी विदेशी लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो के शुरुआत में एक विदेशी लड़की अपना हाथ जोड़े एक शख्स के पैरों में गिरकर मिन्नतें कर रही है और उससे रहम की भीख मांग रही है।
लड़की गिड़गिड़ाते हुए उस शख्स से बोल रही है कि, “मुझे माफ कर दो, भगवान के लिए छोड़ दो, प्लीज इस बार जाने दो।” लड़की के इतना गिड़गिड़ाने के बाद भी उस शख्स का दिल नहीं (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)पिघलता। आगे लड़का जो कुछ भी उस लड़की के साथ करता है, उसे वह लड़की बर्दाश्त नहीं कर पाई।
‘भगवान के लिए मुझे छोड़ दो’
आगे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह शख्स अपने पैरों में पड़ी लड़की को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ता है और मोबाइल के पास जाकर लूडो में उसकी गोटी को काट देता है। अपनी गोटी को कटते देख वह विदेशी लड़की जमीन पर ही लोट-लोटकर रोने लगती (Foreign Woman Kept Begging For Mercy)है। वीडियो को इस तरीके से शूट किया गया है कि कोई भी इसे देखने वाला शुरुआत में यह समझ ही नहीं पाएगा कि इतना रोना-धोना लूडो जैसी मामूली चीज के लिए हो रहा है।
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videshi__indian नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।
A post shared by Kaisa Oljakka & Ankit Kumar (@videshi__indian)