देहरादून, 8 फरवरी। Forest Land Scam : कार्बेट टाइगर रिजर्व में हुए घपले में भारतीय वन सेवा के उत्तराखंड कॉडर के अफसर सुशांत पटनायक के माउंट क्रेस्ट कॉलोनी किशनपुर स्थित बंगले पर पहुंची ईडी टीम को नोटों का जखीरा मिला।
ED ने बुधवार को उनके कैनाल रोड स्थित उनके निवास पर छापेमारी की। देर रात तक ईडी की कार्रवाई उनके घर पर जारी रही जिसमें भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। सुशांत पटनायक के घर पर ईडी की छापेमारी में 4.5 करोड़ कैश मिला, साथ ही 34 करोड़ की चल अचल संपत्ति के भी डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं।
पटनायक के घर पर कैश मिलने के बाद टीम को नोट गिनने के लिए मशीन बुलानी पड़ी। जब कैश काउंट खत्म हुआ तो रकम साढ़े चार करोड़ रुपये निकली। साथ ही उनके घर से कुछ लिफाफे भी मिले जिसमें कैश थे, जिनमें कुछ आईएफएस अधिकारियों और रेंजरों के नाम लिखे हुए थे। आपको बता दें कि ईडी ने बुधवार को कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर पर भी छापेमारी की थी। इसके साथ ही 16 ठिकानों पर एक साथ ये कार्यवाही की गई थी।
नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई
उत्तराखंड के वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी (Forest Land Scam) सुशांत पटनायक और अवैध पेड़ काटने के आरोपी सेवानिवृत्त प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) किशन चंद के हरिद्वार के आवास पर भी छापा पड़ा था। बताया गया है कि सुशांत पटनायक के घर पर मिले कैश के लिए नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई थी।