Former CM Daughter Cheated : बड़ी खबर…! पूर्व CM की बेटी से हुआ बड़ा धोखा…1-2 नहीं बल्कि 4 करोड़ की हुई ठगी

Spread the love

उत्तराखंड, 09 फरवरी। Former CM Daughter Cheated : पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की बेटी से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला उत्तराखंड से जुड़ा हुआ है। यहां पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि पोखरियाल से फिल्म निर्माण के नाम पर चार करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, आरुषि ने तहरीर में बताया कि वह हिमश्री फिल्म्स के जरिये फिल्म निर्माण के साथ अभिनय भी करती हैं। मानसी वरुण वागला और वरुण प्रमोद कुमार वागला निवासी फेयरी लैंड जुहू मुम्बई महाराष्ट्र ने उनसे उनके देहरादून स्थित घर पर मुलाकात की (Former CM Daughter Cheated)थी। दोनों ने कहा था कि वह मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म बना रहे हैं।

इस फिल्म में शनाया कपूर, विक्रांत मेसी जैसे बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने आरुषि को फिल्म में रोल ऑफर कर पांच करोड़ रुपये फर्म या किसी जानकार से निवेश करने को कहा। आरुषि को फिल्म प्रोजेक्ट से 15 करोड़ रुपये के मुनाफे का भी झांसा दिया गया। झांसे में आकर आरुषि ने उन्हें चार करोड़ रुपये दे दिए।

रोल पसंद नहीं आने पर रिफंड की गारंटी दी

पूर्व सीएम की बेटी आरुषि का आरोप है कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे धोखाधड़ी की। उन्हें बताया गया था कि वह अपनी इच्छा से रोल की स्क्रिप्ट फाइनल कर सकती (Former CM Daughter Cheated)हैं। रोल पसंद नहीं आने पर उनके पांच करोड़ रुपये 15 प्रतिशत ब्याज के साथ लौटाने का भी झांसा दिया गया था।

इसके बाद आरुषि ने एमओयू साइन कर लिया। झांसे में आकर आरुषि ने पिछले साल 10, 27, 30 अक्तूबर और 19 नवंबर को चार किस्तों में चार करोड़ रुपये दे दिए गए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने न तो काम दिया और न ही रुपये लौटाए। तब जाकर आरुषि को ठगी का एहसास हुआ।

फिल्म निर्माताओं ने भी लगाए आरोप   

पूर्व सीएम की बेटी से चार करोड़ रुपये की ठगी का हाईप्रोफाइल मामला सामने आने से पुलिस में भी हड़कंप मचा हुआ (Former CM Daughter Cheated)है। इस मामले में आरुषि और फिल्म निर्माता वागला दंपति के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है।

वागला दंपति ने आरुषि पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म में अपने किरदार को बढ़ाने का दबाव बना रही थीं। वहीं, आरुषि ने फिल्म निर्माता पर वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाए हैं। आरुषि के आरोपों के बाद फिल्म निर्माता वागला दंपति सामने आया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरुषि नई फिल्म के प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद से लगातार उनको परेशान कर रही थीं।