रायपुर, 12 फरवरी। Former Mayor : 2100 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में समन पर महापौर एजाज ढेबर आज दोपहर ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे। ब्यूरो उनसे घोटाले से संबंधित कुछ मामलों में पूछताछ कर रहा है। एजाज ये साथ उनके वकील भी है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले की जांच जारी है। EOW-ACB रायपुर के पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबियों से आज पूछताछ करेगी। ढेबर EOW दफ्तर पहुंच चुके हैं। दरअसल, 7 फरवरी को EOW ने नोटिस जारी कर एजाज को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया था, लेकिन निगम चुनाव कारण नहीं जा पाया था।
बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को एजेंसियों ने घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। मामले में अनवर पहले से ही रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। EOW और प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की जांच कर रही है।