Spread the love

लखनऊ, 02 दिसम्बर| Fraud By IAS : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रिटायर्ड जज की बेटी के साथ चौंका देने वाली घटना सामने आई है|  यहां एक युवक ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर जज की बेटी को अपनी जाल में फंसाया, फिर उस ब्लैकमेल करते हुए धमकी देकर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा|  पीड़िता ने जब उसकी बात नहीं मानी, तो आरोपी ने उसकी तस्वीरों और निजी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|  पुलिस इस मामले की जांच कर रही है|

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अपने परिवार के साथ लखनऊ के चिनहट इलाके में रहती है|  उसकी मुलाकात बिहार निवासी दीपक कुमार से हुई|  उसने खुद को आईएएस अधिकारी बताया. इसके बाद उसका विश्वास जीतकर उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया|  पीड़िता के इनकार करने पर दीपक ने पीड़िता और उसके परिवार को बदनाम करने की धमकी देनी शुरू कर दी|  इस वजह से पीड़िता के रिटायर्ड जज पिता की 6 महीन पहले सदमे के चलते मौत हो गई|

चिनहट पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि दीपक कुमार ने उनकी बेटी के अश्लील फोटो और व्यक्तिगत दस्तावेजों को एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम करने की कोशिश की है. उसने उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी है|  उसने यह धमकी भी दी है कि यदि पीड़िता ने उससे शादी नहीं की तो वो पेट्रोल और शराब डालकर उसे जला देगा|  इतना ही नहीं उसकी मां का सिर काटकर नदी में फेंक देगा|

पीड़िता की मां ने इस मामले में पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है|  उन्होंने कहा है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उनका पूरा परिवार तबाह हो जाएगा|  उनकी तहरीर के आधार पर चिनहट पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|  इस मामले की जांच की जा रही है|  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है|  हालांकि, अभी तक आरोपी का पक्ष सामने नहीं आया है|

बताते चलें कि पिछले महीने लखनऊ में एक रिटायर्ड जज की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी|  उनकी बेटी लखनऊ के एक हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से गिरकर गई थी|

मृतिका के पिता ने अपने दामाद पर पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया था|  उनका कहना था कि उनकी बेटी को उसके पति ने ही ऊपर से गिरा दिया|  पुलिस ने यह घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम को हुई थी|

You missed