बलौदाबाजार, 1 जनवरी| Fraud Getting Job : बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय ठग, संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों के 20 लोगों से लगभग 12 लाख रुपये की ठगी की (Fraud Getting Job)है।
प्रार्थी राजशाह बंजारे ने अगस्त 2024 में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आयकर विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख की ठगी की थी। आरोपित संजय अग्रवाल एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी, दिव्यांश ग्लोबल आइटी प्राइवेट लिमिटेड का संचालन करता था और नौकरी दिलाने के नाम पर पंजीकरण शुल्क और अन्य औपचारिकताओं के लिए पैसे वसूलता था। आरोपित लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखा देता (Fraud Getting Job)था।
पूछताछ के दौरान उसने बलौदाबाजार के विनय गायकवाड़ से 10,000 रुपये, महासमुंद के डोलामणी चौहान से 30 हजार, नागपुर की एक महिला से दो लाख और बिहार के एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की। अब तक आरोपित ने लगभग 20 लोगों से करीब 12 लाख की ठगी की(Fraud Getting Job) है। बलौदाबाजार पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए दिल्ली में छापेमारी की। आरोपित गौर सिटी नोएडा में रह रहा था, जबकि उसका स्थायी पता कचपुरा बिरहुना औरैया उत्तर प्रदेश है।