Spread the love

राजनांदगांव, 01 जनवरी| Fraud In Paddy Procurement :  मोहला क्षेत्र में समर्थन मूल्य में चल रही धान खरीदी में फर्जीवाड़ा सामने आया है।  जांच के बाद प्रशासन ने खरीदी केंद्र औंधी में काम करने वाले कनक राणा व उसके बेटे हुमन राणा के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। उसने किसान के खाते में दूसरे का धान जोड़कर बेच दिया था। 

बताया गया कि आंधी क्षेत्र के ग्राम गढ़डोमी निवासी कन्हैया लाल फरदीया पिता धनराज फरदीया द्वारा 84 कट्टा धान के स्थान पर 220 कट्टा फर्जी बिक्री के संबंध में स्वयं कृषक कन्हैया लाल द्वारा शिकायत कर जांच की मांग की थी।

जिसके संबंध में कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा चार सदस्यीय दल बनाकर मानपुर एसडीएम के नेतृत्व में जांच कराई। जांच में किसान कन्हैया लाल द्वारा 84 कट्टा पतला धान, खरीदी केंद्र औंधी में बेचने के लिए लाया गया (Fraud In Paddy Procurement)था, खरीदी केंद्र में काम करने वाले कनक राणा के बेटे हुमन राणा द्वारा 84 कट्टा के अलावा 136 कट्टा अतिरिक्त कुल 220 कट्टा धान किसान कन्हैया के खाते में दर्ज किया जाना पाया, जो किसान द्वारा नहीं लाया था।

हुमन राणा द्वारा यह काम अपने पिता कनक राणा के कहने पर किया। खरीदी केंद्र में धान का आवक समिति के कर्मचारी अशोक कुमार निवासी ग्राम-डोंगरगांव द्वारा किया गया, जिसके आधार पर जागेश्वर पिता मेहर सिंह निवासी ग्राम-पालेभट्टी द्वारा 220 बोरा किसान को देना बताया, इसी आधार पर समिति आपरेटर अमित नायक ने 220 कट्टा धान आनलाइन किसान के खाते में बेचना दर्ज (Fraud In Paddy Procurement)किया।

फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की : किसान कन्हैया लाल द्वारा बेचने लाए धान का सत्यापन किए बगैर ही तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई। जांच में पाया गया कि हुमन राणा एवं उनके पिता कनक राणा ग्राम गुहाराज की 136 कट्टा फर्जी धान खरीदी में संलिप्तता पाई (Fraud In Paddy Procurement)गई।

जिसके कारण दोनों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा थाना औंधी में एफआइआर दर्ज करने सहकारी संस्थाएं विभाग के सहायक पंजीयक व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी जागेश्वर ग्राम पालेभट्टी (बारादाना प्रभारी), टीकम दास ग्राम बडग़ांव (कांटा प्रभारी), अशोक कुमार कुमेटी व अमित नायक (आपरेटर) के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय कार्रवाई करने उप पंजीयक को निर्देश दिया गया है।