Spread the love

कोंडागांव, 26 मार्च| Fraud IT Officers : छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नकली इनकम टैक्स आफिसर बनकर लूटने वालों को पकड़ा है। कोंडागांव पुलिस ने इनकम टैक्स आफिसर बनकर घर में घुसने के बाद लाखों रूपयें की लूट करने वो 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे शातिर आरोपीे पुलिस लिखी कार में सवार होकर बम्हनी गांव पहुंचे थे।

वहीं एक हार्डवेयर की दुकान में आईटी अफसर बनकर जांच करने घुंसे और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों में एक सीएएफ का जवान भी है, जिसे विभाग ने पूर्व में ही सस्पेंड कर दिया था। इनके कब्जे से करीब 37 लाख का सामान और कैश बरामद किया गया है।

जिले से 7 किलोमीटर दूर बम्हनी गांव की घटना है। इसी गांव के पड़ोस में रहने वाले साजेंद्र बघेल ने लूट की साजिश रची। रायपुर के रहने वाले निलंबित जवान लेखराम सिन्हा से संपर्क किया। ये दोनों ही इस घटना के मास्टर माइंड थे।

पुलिस के मुताबिक, साजेंद्र बघेल ने बताया कि हार्डवेयर दुकान संचालक अजय मानिकपुरी के घर में बहुत पैसा है यदि उसके घर में रेड मारते है तो बहुत रकम मिलेगा। बाकी 4 आरोपियों को लालच दिया।

निलंबित जवान के पास एक गाड़ी इनोवा (CG 10 BM 3041) थी और एक कार XUV बिलासपुर से किराए में लिए और उसमें पुलिस (Fraud IT Officers)लिखवाया। फिर इस घटना को अंजाम दिया। 19 मार्च दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपियों ने दुकान संचालक अजय मानिकपुरी और पत्नी तुलेश्वरी मानिकपुरी को अपने कब्जे में लिया और पूछताछ के बाद लूट की। वहीं घर में काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल फोन भी ले गए।

लूट के बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। SP के निर्देश पर थाना कोंडागांव और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने रायपुर में इनोवा कार के चालक को पकड़ा।

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि साजेंद्र बघेल के कहने पर पैसों के लालच में उसने यह वारदात की। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट की रकम तथा वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया है।

जांच में पता चला कि निलंबित जवान पहले भी कई लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चुका है। वहीं साजेंद्र बघेल ने जहां लूट की वहीं आसपास ही रहता (Fraud IT Officers)था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी 15 मार्च को भी गांव आए हुए थे। लेकिन दुकान मालिक घर पर नहीं था जिसके बाद सभी वापस लौट गए।

आरोपी के पास से लूट की रकम 4 लाख 38 हजार रूपए, एक नग इनोवा कार जिसकी कीमत लगभग 20 लाख, एक नग XUV 300 कार रकम लगभग 10 लाख, 9 नग मोबइल की कीमत लगभग 3 लाख रूपए, कुल 37 लाख 38 हजार रूपए का सामान और पैसा जब्त किया गया है।