Free Gaza Free Palestine: 'Free Gaza' posters on the walls... 7 people arrested... know the matter hereFree Gaza Free Palestine
Spread the love

संभल/उत्तर प्रदेश, 21 अप्रैल। Free Gaza Poster : संभल जिले में ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ लिखे पोस्टर सामने आने से हलचल मच गई है। इन पोस्टरों में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वे इज़रायली उत्पादों का बहिष्कार करें और फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हों। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब इज़राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर दुनियाभर में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

इज़रायली कंपनियों का विरोध तेज

नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर ‘फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन’ संदेश वाले पोस्टर लगाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले सामने आए इन पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजरायली सामान का बहिष्कार करने की अपील भी शामिल थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पोस्टर शहर के कई इलाकों में दीवारों और बिजली के खंभों पर चिपकाए गए थे। पोस्टर में लिखा है- ‘Free Gaza Free Palestine Poster’ और साथ ही मुस्लिम समुदाय से इज़रायली कंपनियों के उत्पाद न खरीदने की अपील की गई है।

बनियाठेर के थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सात लोगों की पहचान की गई है। जिन दुकानों की दीवारों पर पोस्टर दिखे, उनके मालिकों से अतिरिक्त जानकारी जुटाई गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज के रूप में हुई है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल के संयोजक नितिन शर्मा ने कहा कि पोस्टरों में मुसलमानों से केवल उनके धर्म के लोगों द्वारा संचालित दुकानों से खरीदारी करने का आग्रह किया (Free Gaza Free Palestine) गया है। ये बेहद परेशान करने वाला है। इसका उद्देश्य सांप्रदायिक नफरत फैलाना है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ़ पोस्टर नहीं हैं. ये एक ख़तरनाक मानसिकता को दर्शाते हैं।”

प्रशासन सतर्क

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये पोस्टर किस संगठन या व्यक्ति की ओर से लगाए गए हैं। पुलिस ने पोस्टरों को हटवाकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी भड़काऊ तत्व सामने नहीं आया है, लेकिन कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”