Fuel Price Update: Crude oil prices have increased again, know what is the impact on the prices of petrol and diesel.Fuel Price Update
Spread the love

Petrol-Diesel Latest Price : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद क्रूड ऑयल 71 डॉलर के पार जा पहुंचा है। इसी बीच राष्ट्रीय तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Fuel Price Update) की कीमतें अपडेट कर दी हैं। जिसके अनुसार, आज (14 नवंबर 2024, गुरुवार) भी कोई फेरबदल वाहन ईंधन के रेट में नहीं हुआ है।

बता दें कि, ईंधन के रेट (Fuel Price Update) में फेरबदल कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का एक्सचेंज रेट, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, फ्यूल डिमांड,रिफाइनिंग लागत आदि को देखकर किया जाता है।

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई ईंधन की कीमतों के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ की राजधानी में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 100.44 रुपए और डीजल 11 पैसे बढ़ने के कारण 93.40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 101.55 रुपए और डीजल 42 पैसे बढ़कर 93.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार जयपुर में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 104.72 रुपए और डीजल 31 पैसे म​हंगा होकर 90.21 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे कम होकर 94.71 रुपए और डीजल 20 पैसे घटकर 87.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपए, तो एक लीटर डीजल 89.97 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 104.95 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 91.76 प्रति लीटर है। चेन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.03 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 92.61 रुपए प्रति लीटर है।

बात करें कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों की तो लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (14 नवंबर 2024) सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 71.95 डॉलर प्रति (Fuel Price Update) बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।