G-20 summit: PM Modi meets Italian Prime Minister Georgia Meloni in Rio de Janeiro, BrazilG-20 summit
Spread the love

Pradhanmantri Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहे 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के कई नेताओं से मुलाकात की। जी-20 समिट में भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का आरंभ हुआ। सभी देशों के नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो के जरिए भूख और गरीबी को खत्म करने का संदेश दिया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेताओं की जी 20 में मौजूदगी रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने भारत और इटली से जुड़े कई अहम द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की। द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा विदेश मंत्री जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल में हुई।

पीएम मोदी की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से मुलाकात हुई, पीएम मोदी ने कहा रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल से बातचीत करके मुझे खुशी हुई।

You missed