Gamblers Arrested : 52 पत्ती से इश्क लड़ाते 11 जुआरी गिरफ्तार, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और पार्षद के दो बेटे भी शामिल

Spread the love

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। Gamblers Arrested : जिले के तारबाहर थाना अंतर्गत 52 परी से इश्क लड़ा रहे बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व बीजेपी के पार्षद के दो बेटे सहित 11 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जिस तरह से तारबाहर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है आप खुद देख सकते है फोटो से बीजेपी नेता व पार्षद के पुत्रों का फोटो ही गायब कर दिया है।इससे तारबाहर की पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला थाना तारबाहर क्षेत्र के सीएमडी कालेज स्थित श्री साईं काम्प्लेक्स की है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर का चर्चित जुआरी निक्कू भंडारी शहर के चर्चित लोगों को जुआ खिलवा रहा है। पुलिस की मौके पर पहुंचने से पहले ही निक्कू भंडारी भाग खड़ा हुआ। जबकि पुलिस ने सरकंडा के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, सरकंडा कपिल नगर वार्ड के पार्षद विजय ताम्रकार के दो बेटे विवेक व विशाल ताम्रकार सहित राहुल चंद्रवंशी, करन मेहता, मबिष अरोरा, विजय जायसवाल, नीरज पाहुजा, सौरभ शुक्ला, आशीष थवाईत और विकास सिंह को धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों से 1लाख 35 हजार 687 रुपये व ताशपत्ती बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया।