कासगंज, 16 अप्रैल। Gangrape With Girl Front Of Fianse : उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगेतर के साथ बैठी युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां नहर किनारे अपने मंगेतर के साथ बैठी महिला से आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था और 5 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ा था।
पीड़िता अपने मंगेतर के साथ डीएसओ ऑफिस से अपना राशनकार्ड सही कराने के लिए गई थी। सदर कोतवाली क्षेत्र में झार के पुल हजारा नहर के पास दोनों धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे। इसी दौरान सभी आरोपियों ने पीड़िता और उसके मंगेतर को घेर लिया।
मंगेतर के सामने सामूहिक दुष्कर्म
आरोपियों ने पहले पीड़िता के मंगेतर के साथ मारपीट कर उससे पैसे छीन (Gangrape With Girl Front Of Fianse)लिए। इसके बाद मंगेतर के सामने ही पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो भी बनाया।
आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। मौके पर आरोपियों ने 5 हजार रुपये यूपीआई भी करवाए। इसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंची तो गुमसुम रहने लगी। परिवारजनों ने गुमशुम रहने की वजह पूछी तो गैंगरेप का खुलासा हुआ।
पीड़िता के परिवारजनों ने कोतवाली में इस पूरे मामले की सूचना दी, जहां पुलिस ने पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई। पुलिस ने 13 अप्रैल की सुबह तक 5 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिसके बाद शाम होते-होते 8 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ गब्बर, पुत्र दिनेश सिंह, निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी कस्बा व थाना व जनपद कासगंज
अमित कुमार, पुत्र महेश चंद्र, निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी, थाना ढोलना जनपद कासगंज
सोनू उर्फ (Gangrape With Girl Front Of Fianse)सत्यपाल, पुत्र राजपाल, निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज
अजय कुमार, पुत्र प्रेमशंकर, निवासी नगला बीच थाना ढोलना जनपद कासगंज
रिंकू, पुत्र शेर सिंह निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज
सौरभ, पुत्र विरेन्द्र सिंह, निवासी कोठरा, थाना ढोलना जनपद कासगंज
बृजेश कुमार, पुत्र राजकुमार, निवासी नगला थान थाना व जनपद कासंगज
सोनू कुमार, पुत्र कन्हैयालाल, निवासी हिम्मतपुरसई थाना व जनपद कासंगज
पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पीड़िता का परिवार इस पूरी घटना के बाद काफी सहमा हुआ है और किसी से कुछ भी बात करने के लिए तैयार नहीं है।