चित्रकूट, 09 अक्टूबर। Gangster Act Case : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सहित पांच के खिलाफ कोतवाली कर्वी में सितंबर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में कोर्ट ने गैंग के सदस्य प्रदेश सचिव फराज खान और जिला जेल में कैंटीन संचालक रहे नवनीत सचान सहित चार की संपत्ति की कुर्की के आदेश दिए हैं।
पिछले 10 फरवरी का मामला
चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो की अवैध ढंग से मुलाकात करने के मामले में सपा प्रदेश सचिव और कैंटीन संचालक का नाम सामने आया था। 10 फरवरी 2023 को देर रात तत्कालीन जिला अधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जिला जेल में छापा मारा था। जेल में बंद अब्बास अंसारी से गैर कानूनी मुलाकात करने में उसकी पत्नी निकहत बानो को जेल से गिरफ्तार किया गया था।
इन पर दर्ज हुआ था मुकदमा
इस मामले में पुलिस ने मददगार रहे जेल कैंटीन संचालक नवनीत सचान, सपा नेता फराज खान, नियाज अंसारी निवासी रेवतीपुर जनपद गाजीपुर और शाहबाज आलम खान निवासी कैंट वाराणसी को गिरफ्तार किया था।
पिछले साल निकहत बानो जेल से रिहा हुईं
अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत को चित्रकूट की रगौली जेल में रखा गया था। पिछले साल अगस्त महीने में निकहत को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। जिसके बाद अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो जेल से रिहा हो गई थी। कोर्ट ने निकहत (Gangster Act Case) को यह कहते हुए जमानत दी थी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है।