Gareebon Ka Imran Hashmi : गरीबों का इमरान हाशमी…! इस गरीब कपल का Video हो रहा है खूब वायरल…लोगों ने किए कमेंट…

Spread the love

नई दिल्ली, 26 जून। Gareebon Ka Imran Hashmi : आज के समय में सोशल मीडिया का यूज बहुत ही कॉमन हो गया है। लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर है और दिन में थोड़ा समय तो बिताता ही होगा। आप भी अगर उन्हीं लोगों में से एक हैं तो फिर आप यह जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट और कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी-कभी तो कोई वीडियो इतना वायरल हो जाता है कि हर कुछ पोस्ट के बाद वही वीडियो नजर आता है। सोशल मीडिया के अधिकतर प्लेटफॉर्म पर वो वीडियो लोग पोस्ट करते हैं और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।

इस वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क के किनारे एक गरीब कपल खड़ा है। लड़के ने लड़की को अपनी बांहों में पकड़ा हुआ है और लड़की शायद उससे नाराज (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। इसके बाद वो उसे मनाता हुआ नजर आता है। वो फिल्मी स्टाइल में ही लड़की को अपनी तरफ मोड़ता हुआ नजर आता है और वो फिर वो उसे मनाता हुआ दिखाई देता है। अब यह वीडियो कब का है और किस जगह का है, इसकी जानकारी तो किसी ने नहीं दी मगर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हर कुछ देर बाद यह वीडियो नजर आ ही जाता है।

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @itztheani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, ‘ये देख भाई गरीबों का इमराम हाशमी।’ वहीं कैप्शन में लिखा है, ‘गरीबों का इमरान हाशमी।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देख लिया (Gareebon Ka Imran Hashmi)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उसके पास भी बंदी है। दूसरे यूजर ने लिखा- साथ में भीख मांगने के लिए मना रहा है। वहीं एक यूजर ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है।