Gas Cylinder Thief : रायपुर ब्रेकिंग…! दिनदहाड़े घर के सामने से चुराया गैस सिलेंडर…तेजी से वायरल हो रहा है चौंकाने वाला ये VIDEO

Spread the love

रायपुर, 25 अगस्त। Gas Cylinder Thief : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात व्यक्ति दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी गाड़ी से गैस सिलेंडर चुरा लेता है।

वीडियो में पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महज 30 सेकेंड के भीतर आरोपी बड़ी चालाकी से गाड़ी के पीछे रखा सिलेंडर उठाकर फरार हो जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कुछ दिन के उजाले में हुआ, जब आस-पास लोग मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना रायपुर की ही है या किसी और जगह की, लेकिन छत्तीसगढ़ का बताते हुए यह वीडियो वायरल किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन से इस वीडियो की सच्चाई की जांच की मांग की जा रही है।