Spread the love

हरियाणा, 20 अप्रैल। Gau-Taskari Ka Live Video : हरियाणा में अपराधी अब गौतस्करी के लिए महंगी-महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में 50 लाख की फॉर्च्यूनर कार को मॉडिफाइड करके उस मे गौवंश को ठूंस-ठूंस कर ले जाया जा रहा था। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है|

पीछे की सीट को हटाकर रखे गए 4 गौवंश

पुलिस और गौ राक्षकों को सूत्रों द्वारा कुछ इनपुट मिले थे। हरियाणा पुलिस ने गौ तस्करी में शामिल गाड़ी का पीछा किया। दिखने में ये गाड़ी किसी नॉर्मल फॉर्च्यूनर जैसी ही थी। किसी को पता न चले इसलिए इसके पीछे की सीट को हटा कर 4 गौवंश को रखा गया था। फॉर्च्यूनर कार से गौ तस्करी का वीडियो सामने आया है।

गौ तस्कर हुए फरार

पुलिस की कार्रवाई के बाद फॉर्च्यूनर कार से 4 गोवंश बरामद किए गए हैं। काऊ प्रोटेक्शन सेल, गोरक्षकों ने कार का पीछा करते हुए उसे पकड़ा (Gau-Taskari Ka Live Video)है। अंधेरे का फायदा उठाकर 2 गौ तस्कर फरार हो गए। नूंह जिले में केस दर्ज किया गया है। अज्ञात गौ तस्करों की तलाश जारी है।

गौ तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने की नाकेबंदी

दरअसल, गौ रक्षक टीम को खबर मिली थी कि गुरुग्राम के सोहना-पलवल रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार में गौ-तस्कर आने वाले हैं। इसकी जानकारी गौ रक्षकों ने काऊ प्रोटेक्शन फोर्स को दी। पुलिस के साथ मिलकर इंडरी गांव के पास नाकेबंदी की गई।

इसी दौरान पलवल की तरफ से गुरुग्राम नंबर की एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार आती नजर आई। जब उसको रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक ने अपनी कार को और तेजी से भगाना शुरू कर दिया।

कार का बंपर टूटा और टायर भी निकला

काऊ प्रोटेक्शन फोर्स और गौ रक्षकों ने मिलकर गाड़ी का पीछा किया। पुलिस ने पकड़ने के लिए गाड़ी मे कांटा लगाया। इसके बाद गाड़ी का आगे से बंपर टूट (Gau-Taskari Ka Live Video)गया, टायर भी निकल गया। इसके बावजूद तस्कर कई किलोमीटर तक गाड़ी भगाते रहे। आखिर में जब पुलिस ने पूरी तरीके से घेर लिया तो गौ तस्कर गाड़ी छोड़ कर भाग गए।

कार के अंदर से 4 गौवंश बरामद

नूंह जिले के रोजका मेव थाना इलाके में गौ तस्करी में शामिल गाड़ी को पकड़ लिया गया। पुलिस को गाड़ी के अंदर से चार गौवंश बरामद हुए हैं। कार में सवार दो गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

गौ तस्करी में चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल

गौ रक्षकों ने घायल गौवंशों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार गौ तस्करों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, गाड़ी चोरी की है। सीसीटीवी की मदद से पुलिस आगे की जांच कर रही है|