GAURELA PENDRA MARWAHI News : पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से लगे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GAURELA PENDRA MARWAHI ACCIDENT) जिले में एक सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। वहीं एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है। जहां जिंदगी व मौत से लड़ रहा है। मृतक एसआई कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन 2 आरक्षक और 2 चालकों के साथ किसी प्रकरण में आरपी की पतासाजी के लिए पाली से 6 नवंबर को कानपुर गए थे। जहां से वापसी के दौरान उनकी स्कार्पियो गाड़ी सीजी 12 बीपी 2572 हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीपीएम जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर मौत हो गई। जबकि आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोट आई। गंभीर घायल आरक्षक को पहले जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। एक आरक्षक नारायण कश्यप और दो ड्राइवर गोपी नागवंशी और वरमु चौहान को मामूली चोट आई है।
बताया जा रहा है कि हादसे (GAURELA PENDRA MARWAHI ACCIDENT) के समय गाड़ी गोपी नागवंशी चला रहा था। गाड़ी वेंकटनगर रोड से गौरेला की ओर आगे बढ़ रही थी इसी दौरान मेंढूका गांव के पास अचानक गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया, जिससे ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी 4 बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर अंदर चले गई।