Spread the love

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। GF-BF Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस बार मामला एक शॉपिंग मॉल का है, जहां एक लड़की को एक शख्स पर फिदा होना इतना भारी पड़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।

वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉल में थी, लेकिन वहां मौजूद एक दूसरी लड़की ने उसके बॉयफ्रेंड पर डोरे डालने शुरू कर दिए। नतीजा? दोनों लड़कियों के बीच जमकर हाथापाई हुई, और यह ड्रामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

महिला के बॉयफ्रेंड पर लड़की ने फेरा हाथ 

वायरल वीडियो किसी शॉपिंग मॉल का है, जहां एक कपल मस्ती भरे मूड में घूम रहा था। महिला अपने बॉयफ्रेंड के बांहों में बांहें डाल मॉल की सीढ़ियों से नीचे उतर ही रही थी कि एक लड़की को उसका मेल पार्टनर पसंद आ जाता है और वह उस पर डोरे डालने की कोशिश करने लगती (GF-BF Viral Video)है।

स्वचलित सीढ़ियों का फायदा उठाकर लड़की ने महिला के बॉयफ्रेंड को बड़ी ही कामुक तरीके से छूने की कोशिश करती है। इतने में महिला उस लड़की के इरादों को भाप जाती है और वह तुरंत उस पर झपट पड़ती है।

महिला उस लड़की के बाल पकड़कर खींचने लगती है और उसे सीढ़ियों से नीचे उतारकर उसे मारने लगती है। खुद पर महिला को हमला करते देख लड़की भी उससे लड़ने लगती है। मॉल में मौजूद लोग इस नजारे को देखकर हैरान रह जाते हैं और अपने फोन निकालकर इस ड्रामे को रिकॉर्ड करने में जुट जाते हैं।

लोगों ने वायरल वीडियो पर कुछ ऐसे लिए मजे

वीडियो के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मजेदार बताते हुए लिखा, “प्यार में जलन तो बनती है, लेकिन मॉल में इतना ड्रामा!” वहीं, कुछ ने इस घटना को गलत ठहराते हुए कहा, “पब्लिक प्लेस पर इस तरह की हरकत शर्मनाक है।”

कई लोगों ने इस वीडियो को प्रैंक वीडियो बताया। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @YonnyBravo_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया (GF-BF Viral Video)है। जिसे खबर लिखे जाने तक 4 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।