Spread the love

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर| GF IN WEDDING VIRAL VIDEO : आजकल ऐसे मामले आपने खूब सुने होंगे कि शादी से पहले दूल्हा या फिर दुल्हन का चक्कर किसी और के साथ चल रहा था। अचानक से शादी वाले दिन उनका पार्टनर आ धमकता है। फिर जो बवाल मचता है, उससे घर बसने के पहले ही उसमें दरार आ जाता है। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियो आपने देखे होंगे।

हाल में ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शादी वाले ही दिन दूल्हे की गर्लफ्रेंड अचानक से स्टेज पर आ धमकती है और फिर जो दंगल शुरू होता है, वह देख हर किसी के होश उड़ जाते हैं। पूरी शादी की रौनक एक मिनट में खराब हो जाती है।

बॉयफ्रेंड की शादी में पहुंची उसकी एक्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन को माला पहना ही रहा होता है कि पीछे से उसकी प्रेमिका आकर उसे लात मारकर गिरा देती है। स्टेज पर दूल्हे की प्रेमिका को देख शादी में आए मेहमान हैरान रह जाते हैं। उधर, नीचे गिरे दूल्हे को बचाने के लिए एक महिला दौड़कर उसके पास पहुंचती है। तभी दूल्हे की प्रेमिका उसे मारने के लिए फिर से उठाती है और फिर से कुछ कर पाती कि उससे पहले उस महिला का उसकी प्रेमिका से बहस हो जाती (GF IN WEDDING VIRAL VIDEO)है।

इधर, दुल्हन भी दूल्हे की प्रेमिका से बहस करते दिख रही है। लोग मुद्दे को सुलझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। शादी में मचे इस बवाल के वीडियो को देख यूजर्स कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जहां कई लोगों ने दूल्हे के प्रेमिका की इस हरकत को बिल्कुल जायज ठहराया तो कई लोग इस स्थिति पर भी मजे लेने से पीछे नहीं हटे।

लोगों ने इस स्थिति पर भी उड़ाया मजाक

जैसे एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बस इसी डर की वजह से शादी नहीं कर रहा। दूसरे ने इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- सही में भाई, मेरा भी यहीं डर है। तीसरे ने लिखा- इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है, लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते (GF IN WEDDING VIRAL VIDEO)है।

चौथे ने लिखा- लड़का होता तो कुछ नहीं कर पाता, सिर्फ रोने के अलावा। पांचवें ने लिखा- भाई को कम से कम इतना भी नसीब तो प्राप्त हुआ। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sonukumargiri396 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक लाखों ने देखा और हजारों ने लाइक किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sonu_Goswami (@sonukumargiri396)